मगरमच्छ से बचने के लिए चालाक हिरण ने लगाया दिया पूरा दिमाग, दबे पांव निकल पानी पर तैरने लगा लेकिन फिर भी चली गई जान
Hiren Ka Video: बेचारा हिरण ये वीडियो देखकर शायद आप भी यही कहेंगे. दरअसल, कहानी ये है कि एक हिरण नदी के बीच में टीले पर फंस जाता है और नदी पूरी मगरमच्छों से भरी पड़ी है. तभी वो अपना दिमाग लगाकर चुपके से निकलने की पूरी कोशिश करता है लेकिन फिर भी मगरमच्छ उसे अपना शिकार बना ही लेता है. देखें वायरल वीडियो.