गोल्फ कोर्स में दौड़ता दिखा किंग कोबरा, इससे पहले मगरमच्छों ने भी जमाया था डेरा; देख उड़ जाएंगे होश
King Cobra in gold course: दुनिया का सबसे जहरीला सांप किंग कोबरा सांप है. जिसका एक वीडियो अब इंटरनेट पर छाया हुआ है. वीडियो गोल्फ कोर्स का है जहां हरी घास पर एक कोबरा फन फलाकर दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसे किसी ने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इतना ही नहीं पीछे एक नेवला भी वीडियो में दिखाई दे रहा है. हो सकता है दोनों की जमकर लड़ाई हो रही हो और लड़ते-लड़ते दोनों गोल्फ कोर्स में आ गए. इससे पहले यहां पर मगरमच्छ भी देखे जा चुके हैं.