बंदरिया की आशिकी में चूर हुआ नाग, पेड़ पर चढ़कर किया प्यार का इजहार
Snake Monkey Love: बंदर को प्यार में पड़ते देखा होगा लेकिन क्या कभी नाग को प्यार में पागल होते हुए देखा है ? नहीं न ? तो अब देख लीजिए. सोशल मीडिया पर नाग का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें बंदरिया से प्यार का इजहार करने के चक्कर में बेचारा जान की बाजी लगा गया.