3 घंटे तक लगातार महिला के पैर को लिपट कर बैठा रहा कोबरा... फिर आंटी ने किया शिव जाप
Aug 29, 2023, 08:12 AM IST
हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो यूपी के महोबा का है. यहां पर बहुत ही अजीबों गरीब मामला सामने आया है. जिस वीडियो में कोबरा ने लगातार 3 घंटे तक एक महिला के पैर में लपटा बैठा नजर आ रहा है. डर के कारन महिला शिव जाप करते नजर आ रही है