लड़की को देख खुलेआम खेत में रोमांटिक हुआ कोबरा सांप, इस हरकत ने खींचा यूजर्स का ध्यान
Oct 07, 2023, 05:33 AM IST
King Cobra Snake: धरती पर मौजूद सांपों को दुनिया के सबसे खतरनाक जीवों की लिस्ट में शामिल किया जाता है. जब कोई सांप अचानक से सामने आ जाता है तो आपके पास भागने के सिवा कोई विकल्प नहीं होता है लेकिन यहां जिस वीडियो की बात हो रही है, उसमें सांप लड़की को देखते ही खुद को उस दिशा में हिलाने लगता है जिधर लड़की मोमेंट करती है. इस पर लोग बोले- लड़की को देखते ही कोबरा रोमांटिक हो गया है.