VIDEO: जम्मू-कश्मीर की इस छात्रा ने पहाड़ी भाषा में गाया भगवान राम का गीत, लोगों ने जमकर की तारीफ
Jammu & Kahmir Student sing Ram Bahajan: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखिए ये लड़की जम्मू व कश्मीर के उरी से है और भगवान राम से जुड़े एक पहाड़ी गाने को गा रही है. लड़की ने ये संदेश दिया है कि भगवान राम के लिए जम्मू व कश्मीर भी पीछे नहीं है. उरी में कॉलेज का फाइनल ईयर की ये छात्रा ने 22 जनवरी को यूपी के अयोध्या में आयोजित होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जम्मू-कश्मीर को जोड़ने के लिए पहाड़ी भाषा में राम भजन गाया.