पानी पी रहे हाथी की आदमखोर मगरमच्छ ने पकड़ ली सूंड, छुड़वाने के लिए मासूम जानवर ने लगा दी पूर जान
Crocodile attack elephant: हाथी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें हाथी अपने झुंड के साथ नदी में पानी पीते हुए दिखाई दे रहा है. लेकिन, तभी अचानक मगरमच्छ उसकी सूंड पकड़ लेता है, लेकिन हाथी ने भी अपनी जान बचाने में पूरी ताकत लगा थी और मगरमच्छ को कैसे सबक सिखाया जरा इस मजेदार वीडियो में देखिए. हाथी के जज्बे को आप भी करेंगे सलाम.