मगरमच्छों को क्यों कहते हैं `नदी का शैतान`? इस वीडियो में मिलेगा जवाब
Crocodile Attack Video: मीठे पानी में पाए रहने वाले मगरमच्छों को 'नदी का शैतान' कहा जाता है. इनके शिकार करने का स्टाइल भी काफी खतरनाक होता है. मगरमच्छ कितने खूंखार होते हैं यह वीडियो देखकर आपको आईडिया लग जाएगा. इस वीडियो आप देखेंगे कि एक मछली मगरमच्छों के बीच में फेंकी जाती है. इस पर बाकी मगरमच्छ झपट पड़ते हैं और चंद सेकेंड्स में ये मछली को चट कर जाते हैं. मगरमच्छों की ताकत पानी में और ज्यादा बढ़ जाती है.