मगरमच्छ ने किया कछुए पर अटैक, जान बचाने के लिए दौड़ा तो देख लोग बोले- इससे तेज तो खरगोश के साथ रेस में भी नहीं भागा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है मगरमच्छ और कछुए का ये वीडियो. जिसमें मगरमच्छ कछुए को खाने के लिए उसके पीछे दौड़ रहा है. तभी कछुआ इतनी तेजी से जान बचा कर भागता नजर आता है. कछुए को ऐसे भागते हुए देख लोग बोले इससे तेज तो ये खरगोश के साथ रेस में भी नहीं भागा.