किताब से बाहर निकल आया कहानी वाला कौआ, इतनी समझदारी देख लोगों ने कहा- ये भगवान का करिश्मा है
बचपन में हम सभी में से ज्यादातर लोगों ने प्यासे कौए की कहानी जरूर सुनी या पढ़ी होगी. लेकिन ये वीडियो देखने के बाद आपको भी लगेगा कि वो सिर्फ एक कहानी नहीं थी. वीडियो में एक प्यासा कौआ दिखाई दे रहा है जो पानी पीने के लिए बिल्कुल कहानी वाली तरकीब ही अपनाता है. वीडियो देखकर हर कोई हैरान है. लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. साथ ही कौए की समझारी के बाते में भी बात कर रहे हैं. देखें ये वीडियो