प्यारे-से डॉगी ने राधे-राधे नाम सुनते ही बजाई तालियां, बेजुबान का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक प्यारे-से डॉग का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह राधे-राधे सुनकर झूमकर तालियां बजाने लग जाता है. इस बेजुबान का वीडियो हर कोई काफी पसंद भी कर रहा है. साथ ही अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भी नजर आ रहा है. इंटरनेट पर वायरल इस बेजुबान का वीडियो देखने के बाद क्या कहेंगे आप....