इस क्यूट से Doggy ने खुद से कैमरा सेट कर रिकॉर्ड किया अपना जबरदस्त डांस, वीडियो देख लोग बोले ये है Oscar Winning Performance
आप देख सकते हैं कि कैसे इस क्यूट से डॉग ने खुद से कैमरा सेट कर अपनी रील बनाई है. रील बनाने के दौरान कुत्ते ने बेहद ही प्यारा डांस किया है और साथ ही काफी अच्छे स्टेप्स भी किए हैं, जिसे देख लोग इसे ऑस्कर विनिंग परफॉर्मेंस बोल रहे हैं.