इस छोटी सी बच्ची ने क्यूट अंदाज में किया `माची माची हांडू तैने पा के गजबी` गाने पर कसूता डांस, ठुमकों के आगे सपना-गोरी नागोरी भी हैं फेल
आप देख सकते हैं कि कैसे इस छोटी सी बच्ची ने सपना चौधरी के नए गाने पर बेहद ही जबरदस्त डांस किया है. इस बच्ची का डांस इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. लोग बच्ची का डांस देख बोल रहे हैं, ये तो छोटी सपना चौधरी है.