`मेरी किस्मत घुछुड़-पुछूड़ लिखने हेतू..` छोटी सी बच्ची ने भगवान को लिखा ऐसा लेटर, लोग बोले- पार्थ, रथ को तेज भगाओ, निवेदन शाम तक पहुंच जाना चाहिए...
Cute little girl video: छोटी सी बच्ची का एक क्यूट सा वीडियो इंटरनेट पर बवाल काट रहा है. वीडियो में नन्ही सी बच्ची ने भगवान जी को बेकार किस्मत लिखने के लिए लेटर लिख दिया. वीडियो में बच्ची ने क्यूट तरीके से बोला कि विषय- मेरी किस्मत घुचुड़ पुचुड़ लिखने हेतू. जो-जो इस बच्ची ने वीडियो में बोला वो सुनकर आप भी खूब हंसेंगे. वीडियो पर यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा- हे पार्थ, रथ को तेज भगाओ, ये निवेदन शाम तक पहुंच जाना चाहिए. आप भी देखिए दिन का सबसे क्यूटनेस भरा वीडियो.