मां-बेटे की ये जोड़ी है बेमिसाल, सपना चौधरी के गाने पर डांस से डीजे ही तोड़ दिया...
Mother Son Dance Video: डांस के वीडियो तो आपने न जाने कितने देखें होंगे लेकिन ये वाला छोड़ा खास है. क्योंकि मां अपनी बेटियों के साथ डांस करते हुए दिखाई देती हैं लेकिन ऐसा बहुत कम होता है कि मां अपने बेटे के साथ डांस कर रही है. लेकिन, इस वीडियो में ये बात सच हो गई. एक मां ने अपने बेटे के साथ डीजे पर इतना ताबड़तोड़ डांस किया कि हर कोई देख हैरान रह गया. सपना चौधरी के गाने पर धमाल मचा गई मां-बेटे की ये जोड़ी.