पंजाब में पलटी LPG की गाड़ी तो नहर में तैरते दिखे गैस सिलेंडर, देखें वीडियो
LPG Cylinder Float: पातड़ां की कौशल गैस एजेंसी की सिलेंडरों से भरी गाड़ी डिलीवरी देने जा रही थी, भाखड़ा में भाखड़ा नहर की पटरी से नीचे गिर गई. जिसके बाद सभी सिलेंडर पानी में बहते हुए नजर आए. गैस एजेंसी के मालिक कपिल मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्राइवर गुरदीत सिंह गुरी रोजाना की तरह अपने गांवों और डेरों में गैस सिलेंडर सप्लाई करने के लिए निकले थे, जिसके बाद सिलेंडर नहर में तैरता हुआ मिले.