उज्जैन के रेलवे स्टेशन पर `उड़े जब-जब जुल्फें तेरी` गाने पर जमकर नाचे दादाजी, देख लोग बोले- ये है जिंदगी जीने का जज्बा
Dadaji Ka Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दादाजी का वीडियो वायरल हो रहा है. दादाजी उज्जैन के रेलवे स्टेशन पर 'उड़े जब-जब जुल्फें तेरी' पर जमकर डांस कर रहे हैं. दादा जी के स्टेप्स देख लोगों का दिल खुश हो गया. एक यूजर ने लिखा कि जिंदगी जीने का जज्बा तो अंकल जी के पास है.