जैसे ही बजा डीजे पर भोजपुरिया गाना `बलम जी`, स्टेज पर टूट पड़े दादाजी; जमकर नाचे
Dance Video: शादियों के कई फनी वीडियोज आपने सोशल मीडिया पर देखें होंगे. जिसमें दूल्हा-दुल्हन के या स्टेज पर डांस के अतरंगी वीडियोज खूब सामने आते हैं. अब जरा ये वीडियो देखिए जिसमें भोजपुरी गाना भजते ही स्टेज पर कूद पड़े दादाजी और जमकर करने लगे डांस. पीछे नाच रहे सब लोग उन्हें देखकर हट जाते हैं और जोर-जोर से तालियां बजाने लगते हैं. आप भी देखिए दादाजी के डांस का ये मजेदार वीडियो.