Bhojpuri गाने पर नाचते अफ्रीकी बच्चों ने मचाया बवाल, रॉकेट की स्पीड से वायरल हुआ वीडियो
Oct 30, 2023, 12:39 PM IST
Viral Video: आजकल के बच्चों में जितना टैलेंट है, उसकी तारीफ तो हर किसी को करनी होगी. अब इन अफ्रीकी बच्चों को ही देख लीजिए. इन बच्चों ने हाथ में मछली लिए क्या गजब का डांस किया है. डांस की तारीफ तो आप करेंगे लेकिन यह जानकर चौंक जाएंगे कि जिस गाने पर बच्चे डांस कर रहे हैं वो गाना भोजपुरी है. आप भी इस यूनिक वीडियो का मजा लीजिए.