बस स्टैंड पर दो स्कूली लड़कों ने काटा गदर, किया ऐसा डांस कि लग गई देखनेवालों की भीड़
Oct 24, 2023, 00:48 AM IST
School Boys: आप सबने कई ऐसे डांस देखे होंगे जिसे देखने के बाद यही लगता होगा कि ऐसा कोई और नहीं कर सकता है. यही एहसास होगा जब आप इन दो स्कूली लड़कों को सड़क पर नाचते हुए देखेंगे. वाकई इनकी तारीफ करनी होगी. जब ये दोनों लड़के अपनी ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस दे रहे थे तभी वहां खड़े बाकी लोग देखने लगते हैं.