65 साल की आंटी ने Alia Bhatt के गाने `झुमका` पर किया लाजवाब डांस, देखकर पूरा बरेली हो जाएगा फिदा
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं 65 साल की दादी. जिन्होंने झुमका गाने पर जो कमर मटकाई है आलिया भट्ट भी हो गईं फेल. आप भी देखिए आंटी के लाजवाब मूव्स और एक्सप्रेशन जिन्हें देखकर लोगों ने बस एक ही बात बोली- बेहतरीन है.