खेत में निकल आया इतना बड़ा King Cobra, किसान भी रह गया हक्का-बक्का; भगाने के लिए अपनाई ये तरकीब
आजकल सांप कहीं से भी निकल आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें खेत में काम करते वक्त एक बड़ा सांप जमीन में से निकल आया. इसके बाद किसानों की भी आंखें खुली रह गईं. देखें वायरल वीडियो...