खाने-पीने के गोदाम में पहुंच गया लंबा-तगड़ा सांप, महिला ने पूंछ पकड़कर बाहर निकाला तो करने लगा नौटंकी और फिर
Snake Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये मजेदार वीडियो. जिसमें महिला ने खाने-पीने के गोदाम से एक सांप को पकड़ा है. सांप को पकड़ने के बाद कड़ी मशक्त से महिला उसे डब्बे में बंद कर पाई लेकिन बिना डरे ऐसा काम करने के बाद लोग उनकी जबकर तारीफ कर रहे हैं.