घर के बेडरूम में कंबल के अंदर मिला जहरीला किंग कोबरा, डरावना नजारा देख घरवालों की उड़ गई रातों की नींद
King Cobra in Blanket: कोबरा सांप(Cobra Snake Viral Videos) के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इन वीडियो में सोशल मीडिया यूजर्स की भी काफी दिलचस्पी रहती है. इस वीडियो को देखकर आपके भी रोंगटे खड़े होने वाले हैं. दरअसल, एक घर के बेडरूम में कंबल(Cobra in Home Bedroom) के अंदर बहुत बड़े साइज का कोबरा सांप मिला. नजारा देख घरवालों की रातों की नींद उड़ गई. देखें वीडियो.