नो मेकअप लुक में Tejasswi Prakash को देखकर डरे फैंस, कहा विदाउट फिल्टर दीदी ऐसी लगती है
अतुल चतुर्वेदी Thu, 14 Sep 2023-9:15 am,
टीवी की फेमस एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) को देखना लोग पसंद करते है. इनकी खूबसूरती के सभी दीवाने है. अपने एक्टिंग (Acting) के साथ-साथ वो अपने क्यूटनेस से भी सबको फेल कर दिया है. वीडियो में आप देख सकते है की नो मेकअप लुक (No Makeup look)में तेजसस्वी को देखकर लोगों ने बोला दीदी बिना विदाउट फिल्टर ऐसी लगती है..