शिमला मिर्च से कीड़ा निकला या फिर सांप ? सेहत के लिए कितना खतरनाक; VIDEO से जानें सच्चाई
Viral News: सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दिखाया गया कि शिमला मिर्च से कीड़ा निकला है जो कैंसर जैसी समस्याएं भी पैदा कर सकता है. लेकिन, इसके पीछे की सच्चाई सामने आ चुकी है. दरअसल, ये कीड़ा जानलेवा नहीं है और इससे कोई हेल्थ इशूज नहीं होते. ये कीड़ा नेमाटोमोर्फा या मेर्मिथिडे परिवार का नेमाटोडा है. उनके बीच अंतर करने के लिए आपको उन्हें एक आवर्धक कांच या माइक्रोस्कोप के नीचे रखना होगा,'' प्राकृतिक विज्ञान की डॉक्टर और अर्जेंटीना पैरासिटोलॉजी एसोसिएशन की सदस्य मारिया अचिनेली ने एएफपी को बताया. इसके अलावा, शिमला मिर्च के अंदर कीड़े का यह वीडियो इस भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि इसे खाने से मौत हो सकती है. ऐसा कुछ नहीं है. ये कोई सांप भी नहीं है.