इतना शरीफ सांप नहीं देखा होगा आपने, तंग करने वालों को ही करने लगा इग्नोर King Cobra
वैसे तो सांप बहुत ही खतरनाक होते हैं. उन्हें कोई छेड़ दे तो फिर उसकी शामत आ जाती है. लेकिन ये वीडियो देखकर आपकी सोच बदल सकती है. क्योंकि वीडियो में दिखाई देने वाला विशालकाय किंग कोबरा इतना शांत और शरीफ था कि परेशान करने वालों को ही इग्नोर करने लगा. आप भी देखें ये वीडियो