Deer Viral Video: शांति से पानी पी रहा था हिरण तभी अचानक मगरमच्छ ने कर दिया अटैक, मारी इतनी ऊंची छलांग कि...
हिरण और मगरमच्छ की कई कहानियां आपने सुनी होगी. लेकिन ये वाली कोई कहानी नहीं है हकीकत है. दरअसल, हिरण शांति से तालाब में पानी पी रहा था फिर अचानक से मगरमच्छ ने उस पर अटैक कर दिया हिरण ने इतनी जोर की बैक फ्लिप मारी की फटी रह जाएंगी आपकी आंखें.