ड्राइवर का रास्ता रोक कर खड़ा हो गया हिरण, फिर अपने बच्चे को बचाने के लिए शख्स के साथ पहुंचा; नजारा देख इमोशनल हुए लोग
सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक हिरण अपने बच्चे की जान बचाने के लिए इंसान का सहारा लेता है. तो पहले वो जाकर इंसानों का रास्ता रोकता है. जैसे ही एक शख्स ने गाड़ी रोकी तो हिरण उसे अपने साथ लेकर गया. फिर नेट के अंदर फंसे हुए हिरण के बच्चे की शख्स ने जान बचाई. अंत में बच्चा उछलता-कूदता अपनी मां के गले लिपट गया.