तेज बारिश का कमाल, एक ही छत के नीचे इकट्ठा हुए हिरण और इंसान, जापान के वीडियो ने इंटरनेट पर जीता सबका दिल
Deer with humans viral video: दिल को छू लेने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल होने की वजह है हिरण और इंसान का एक साथ होना. येस, सही सुना आपने....सोशल मीडिया पर इसके ट्रेंड होने की वजह है तेज बारिश. तेज बारिश की वजह से एक ही छत के नीचे इकट्ठा हो गए. ये वीडियो जापान का है.