अंधेरी रात में एक साथ सैर पर निकले बाघ और हिरण, नजारा देख लोग बोले- ये कैसा मजाक है भाई ?
अंधेरी रात में सोशल मीडिया पर दिखा हैरान करने वाला नजारा. ये वीडियो जंगल का (Jungle Ka Video) है जहां एक साथ अंधेरे में टहलते दिखे बाघ और हिरण (Tiger and Deer). वायरल वीडियो देखते ही नहीं कर पाएंगे अपनी आंखों पर यकीन. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है दोनों की दोस्ती का ये वीडियो. जिसे देखकर एक यूजर ने लिखा है ये कैसा मजाक है भाई!