South Delhi के चोर...Jamnapaar के छपरी..., दिल्ली मेट्रो में 2 लड़कों में हुआ भयंकर कलेश, देखें Viral Video
Delhi Metro video viral : पिछले कुछ अरसे से सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो से बहुत से वीडियो वायरल होते हुए देखे गए हैं. इन दिनों दिल्ली मेट्रो से लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दो युवक लड़ते दिख रहे हैं. दरअसल, एक युवक दूसरे युवक के पैर पर अपना पैर रख देता है. यहीं से दोनों का झगड़ा शुरू होने लगता है. बहस कर रहे हैं दोनों युवक एक दूसरे को उल्टा सीधा कहना शुरू कर देते हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा सफेद टी शर्ट पहने हुए युवक खुद को साउथ दिल्ली का बता रहा है. तो वहीं नीली शर्ट में खड़ा युवक खुद को जमनापार का बता रहा है.