Viral Video: उदास देख लेडी पुलिस ने लगाया गले, अचानक युवक ने की ऐसी हरकत, लोगों ने कर दी पिटाई...
Viral Video: एक महिला पुलिसकर्मी भीड़ के बीच पहुंचती है और एक उदास युवक को गले लगा लेती है, वहीं युवक महिला पुलिसकर्मी को गले लगाते ही तुरंत kiss करने की कोशिश करता है. यह देख महिला पुलिसकर्मी डर जाती है। वह तुरंत अपना चेहरा पीछे कर लेती है।