अपनी सास को वश में कैसे करें...देसी बहूरानी ने गूगल देवता से पूछ डाले ऐसे-ऐसे सवाल, सुन सदमें में पहुंचे लोग
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक लड़की ने इतना मजेदार वीडियो बनाया कि देखकर आप भी पेट पकड़-पकड़कर हंसेंगे. वीडियो में दरअसल, लड़की ने गूगल से ऐसे-ऐसे सवाल पूछे कि वीडियो देख आप भी हिल जाएंगे. दरअसल, इस बहूरानी ने गूगल से पूछा कि सास को बश में कैसे करें..देखिए क्या-क्या मजेदार सवाल बहूरानी ने पूछ लिए.