Viral Video: लैला मैं लैला पर देसी आंटी ने शादी में जबरदस्त हिलाई कमर, इनके सामने Sapna Choudhary भी पड़ गई फीकीं
सोशल मीडिया (Social Media) पर अकसर कई वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. लेकिन शायद ये वीडियो आपने अभी तक देखा नहीं होगा. वीडियो में देखिए कैसे देसी आंटी बॉलीवुड के गाने लैला मैं लैला पर जबरदस्त कमर हिलाते हुए नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है.