हरा सूट पहन देसी गर्ल हरियाणवी गाने पर हुई मदमस्त, सपना चौधरी की हूबहू उतारी नकल तो यूट्यूब पर मची सनसनी
सपना चौधरी की नकल आजकल हर कोई उतारता है लेकिन इस लड़की ने इतना लाजवाब डांस किया तो देख लोगों के छूटे पसीने. सोशल मीडिया पर लड़की का ये वीडियो सनसनी मचा रहा है एक से एक सुपर ठुमके देख नौजवानों के जागे अरमान. वीडियो बार-बार प्ले कर रहे हैं.