Jugaad: मार्केट में आ गया है जबरदस्त देसी जुगाड़ से बना चूल्हा, एक तरफ पकेगा खाना और दूसरी तरफ से निकलेगा गर्म पानी
Desi Chulha Viral Video: अबतक जुगाड़ के न जाने कितने वीडियोज आप देख चुके होंगे. अब जरा ये वाला देखो तो जनाब. इस वीडियो में एक शख्स ने टू इन वन चूल्हा बना दिया है. जी हां, इस चूल्हे में आप खाना भी बना सकते हैं और ऊपर से पानी डालकर पानी भी गर्म कर सकते हैं. ये मजेदार जुगाड़ आपको कैसा लगा जरा कमेंट्स सेक्शन में जरूर बताएं. लेकिन, सचमें इस तरीके की जमकर तारीफ करनी पड़ेगी. देखिए वीडियो.