स्कूटी से बुलेट वाली आवाज निकलवाने के लिए शख्स ने प्रफ्यूम की बोतल से किया देसी जुगाड़, यूज कर आप भी बचा लो पैसे
Desi Jugaad Video: सोशल मीडिया पर लोगों ने इतने देसी जुगाड़ के वीडियो डाले हुए हैं कि देखकर आप भी इस्तेमाल करेंगे तो आधी जिंदगी आराम से बीतेगी. अब देखिए स्कूटी से बुलेट जैसी आवाज निकलवाने के लिए शख्स ने कितना कमाल का जुगाड़ किया है. प्रफ्यूम की बोतल को तार के सहारे पहले बांधा और फिर स्कूटी चलाई तो उसमें से सेम वैसी ही आवाज निकली जैसी बुलेट बाइक से निकलती हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है.