देसी जुगाड़ से राजा बनने का शौंक कर लिया लड़के ने पूरा, टायर से बना डाली शहंशाह वाली सवारी
Desi Jugaad: देसी जुगाड़ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लड़के ने राजाओं वाली सवारी पूरी करने के लिए ट्रैक्टर का पहिया बाइक के आगे जोड़ कर बना डाली मजेदार गाड़ी. देखकर आपके मुंह से भी पक्का निकलने वाला है भई वाह.