Desi Jugaad Video: शख्स ने पानी गरम करने के चक्कर में टंकी में फिट कर दी रोड, ऐसा देसी जुगाड़ देख डर गए लोग
Desi Jugaad Viral Video: ये लीजिए जनाब अब देसी जुगाड़ के चक्कर में शख्स ने पानी गरम करने का ऐसा तरीका बता दिया कि आपने ये वीडियो देख लिया तो घबरा जाएंगे. दरअसल, वीडियो में एक शख्स ने पानी गरम करने के लिए टंकी में ही पानी का रोड फिक्स कर दिया. वीडियो में देखिए किस तरह से वो ये काम कर रहा है. जिसके बाद वीडियो वायरल हुआ तो एक शख्स ने बोला भाई कसूता बिल आवेगा. तो दूसरे ने लिखा ये तरीका जान ना ले ले कहीं. आपकी इसके बारे में क्या राय है ?