साइकिल की चेन का मस्त देसी जुगाड़ कर शख्स ने काट दिया पेड़, देख लोग बोले- मेरा भारत महान
वीडियो देखने से पहले शर्त बस इतनी है कि ये देसी जुगाड़ भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए. खैर, वीडियो की शुरुआत करते हैं. वीडियो में एक शख्स साइकिल की चेन लेकर पेड़ काट रहा है. वैसे तो पेड़ काटना हमारे पर्यावरण के लिए गलत है. लेकिन सीरीयस नहीं थोड़ा जुगाड़ की बात करते हैं कि कैसे इस जनाब ने जबरदस्त तरीके का दिमाग लगाया और चेन से पेड़ मिनटों में काट गिराया. देख यूजर्स बोले मेरा भारत महान.