यही बचा था चाचा! बिना ड्राइवर के सड़क पर चलने लगी ट्रोली, देसी जुगाड़ का ये वीडियो देख मजा आ जाएगा
Viral Video of Desi Jugaad: बिना इंसान के ट्रोली चल रही है ये वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कोई इसे देसी जुगाड़ कह रहा है तो कोई इसे लापरवाही. दरअसल ट्रैक्टर की ट्रोली पर खंभे लाधकर निकल पड़े लोग और बिना ड्राइवर के चलते लगा ट्रैक्टर और पीछे मजे में बैठा दिखा शख्स. क्या पुलिस पकड़ेगी इस वीडियो को देखकर या फिर नॉर्मल रहेगा माहौल. ये सवाल वीडियो देखकर पब्लिक न पूछ डाले.