किसान ने निकाला जबरदस्त देसी जुगाड़, खेत की मिट्टी पलटने के लिए बना दिया मस्त औजार
Desi Jugaad Video: किसान ने अपना सारा दिमाग लगाकर इतना खेती का इतना मजेदार तरीका निकाला है कि देखकर आप भी हिल जाएंगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें लोगों को मिट्टी पलटने का इतना शानदार तरीका खूब भा रहा है. इस जुगाड़ से किसानों के पैसे भी बचेंगे, बिजली भी इस्तेमाल नहीं होगी. लेकिन काम जरा मेहनती है. लेकिन किसान यानि मेहनत तभी ये तरीका कामयाब हो पाया. आप भी देखिए और शेयर जरूर करें.