Viral Video: पुराने CPU के मदरबोर्ड पर लड़के ने बना डाला `आलू पराठा`, ये जुगाड़ देख चकरा जाएगा सिर...
Desi Jugaad : सोशल मीडिया पर एक @lets_tech_official नाम के लड़के ने एक वीडियो बनाकर शेयर किया. उस वीडियो में लड़के ने अपने पुराने CPU के मदरबोर्ड पर पहले तो ऑमलेट बनाया था और अब वेजिटेरियन्स के लिए आलू का पराठा बना डाला. जी हां, ये आलू पराठा लड़के ने CPU पर बनाया. वीडियो देख लोग हैरान रह गए. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा हाइजिन गया तेल लेने...तो आपकी इस देसी जुगाड़ पर क्या राय है ?