Desi Jugaad: पानी गर्म करने वाली रॉड से जनाब ने पका ली चाय, वीडियो देख लोग बोले- ये पक्का हॉस्टल वाला होगा
Desi Jugaad of making tea: अगर आप हॉस्टल में पढ़े लिखे हैं तो ऐसा कोई न कोई कारनामा तो आपने किया ही होगा जो पक्का वायरल होने लायक है. खैर, तुरंत ये वीडियो देख लो भाई पहले. वीडियो में एक जनाब पानी गर्म करने वाली रॉड के माध्यम से मस्त मसाला चाय पकाता दिखाई दे रहा है. ये जुगाड़ लोगों को इतना कमाल का लगा कि खूब तारीफें तो की ही साथ में टांग भी खींच ली. एक युजर ने तो लिख दिया कि ये तो पक्का हॉस्टल वाला होगा भाई.