Desi Jugaad: शख्स ने बारात में पैसे लूटने का भिड़ाया गजब जुगाड़, लोग बोले- भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए Idea
Wedding Video: सोशल मीडिया पर एक से एक मजेदार वीडियो वायरल होते हैं. अब जो वायरल हुआ है उसे देख सिर न चकरा जाए तो कहना. बारात में पैसे उड़ाते बारातियों के पैसे लूटने वाला बहुत होते हैं. लेकिन ऐसा पहली बार देखेंगे जिसने पैसे लूटने के लिए जबरदस्त जुगाड़ भिड़ा डाला. ये अतरंगी वीडियो देख आपका दिमाग भी हिल जाएगा.