हमारे यहां गली-गली में साइंटिस्ट हैं...चारपाई पर पहिए लगाकर शख्स ने बना दी गाड़ी, फिर पेट्रोल भरवाने पहुंचा तो देख हैरान रह गए लोग
Desi Jugaad video: भाई चलान कटेगा क्योंकि तकिया नहीं लाया तू. हाहाहाहा...ये पढ़कर तो पक्का आप हंसे होंगे. चलिए कहानी बता दूं अब दरअसल एक शख्स ने चारपाई पर पहिए लगाकर कार बना दी. फिर सड़क पर दौड़ाई तो पेट्रोल खत्म हो गया. पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप पहुंचे तो वहां मौजूद लोग देखकर हिल गए. वीडियो वायरल हुआ तो देख लोग बोले हमारे यहां गली-गली में साइंटिस्ट हैं.