जनाब ने देसी जुगाड़ से बना डाला ऑटोमैटिक हैंडपंप, ये वाला टैलेंट भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए
Viral Video of desi jugaad: सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है देसी जुगाड़ का ये वीडियो. जिसमें नलका चलाने का ऐसा ऑटोमैटिक फॉर्मुला निकाला गया है कि देखकर आपका दिमाग भी चकरा जाएगा. सोशल मीडिया पर इस देसी जुगाड़ का ये वीडियो जमकर ट्रेंड कर रहा है. अगर आपकी नजरों के सामने ये जुगाड़ नहीं आया तो हमारे यहां देख लीजिए. सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है वायरल.