Desi Jugaad: नो पार्किंग में लोगों ने लगाई गाड़ी तो शख्स ने निकाला कमाल का जुगाड़, देख मारेंगे सीटियां
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शख्स ने अपनी दुकान के बाहर नो पार्किंग का बोर्ड लगाया तब भी लोग नहीं माने और वहीं पार्क करने लगे. तो शख्स ने एक कमाल का आइडिया निकाला और बोर्ड पर लिख दिया पार्किंग के लिए 250 रुपए. देखिए मजेदार देसी जुगाड़ वीडियो देख दिमाग हिल जाएगा.