AC का पानी बर्बाद न हो तो शख्स ने लगाया गजब का जुगाड़, वीडियो देख आनंद महिन्द्रा ने की जमकर तारीफ
सोशल मीडिया पर बिजनेसमैन आनंद महिन्द्रा ने एक वीडियो शेयर किया है वीडियो में एक शख्स ने AC का पानी बचाने के लिए कुछ ऐसा आइडिया लगाया कि देख आनंद महिन्द्रा भी इम्प्रेस हो गए. दरअसल ऐसी से निकले पानी में पाइप फिट करके नीचे नल लगा दिया जिसके बाद वो पानी स्टोर हो जाएगा और सफाई करने और प्लांट्स में इस्तेमाल किया जा सकता है. वीडियो देख लोग बोले- ये तो बेंगलुरु वालों को बताओ यार.